सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर सूरजगढ़ के निजी बस संचालकों ने प्रशासन के सामने आवाज बुलंद की है। बस एसोसिएशन ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रोडवेज बसों का नियमित ठहराव शुरू करवाने, बस स्टैंड पर बैठने, पीने के पानी और प्रतीक्षालय की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।
बस स्टैंड पर ठहराव ना होने और सुविधाओं की कमी से परेशान आमजन
सूरजगढ़ कस्बे में लंबे समय से रोडवेज बसों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार यात्रियों को सड़क पर ही इंतजार करना पड़ता है, जिससे गर्मी और धूप में बड़ी दिक्कत होती है। बस स्टैंड पर पीने के पानी और बैठने की उचित व्यवस्था भी नहीं है।
बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सूरजगढ़ बस स्टैंड को सक्रिय किया जाए, तो कस्बे और आसपास के गांवों के यात्रियों को राहत मिलेगी।
बस स्टैंड से बरासिया कॉलेज तक सड़क चौड़ी करने की भी मांग
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि बस स्टैंड से बरासिया कॉलेज तक की सड़क संकरी होने के कारण ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इसलिए इस सड़क को चौड़ा करवाया जाए, ताकि विद्यार्थियों और यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके।
बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौंपने वालों में पप्पू ट्रांसपोर्ट सेही वाले, प्रमोद डेला, महेंद्र खेदड़, अशोक तंवर, प्रकाश तंवर, राजकरण मान, कैलाश शर्मा, अजय जांगिड़ और संतोष शर्मा शामिल रहे। सभी ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की कि सूरजगढ़ रोडवेज बस स्टैंड को सक्रिय किया जाए और यात्रियों के लिए जरूरी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करवाई जाएं।
आमजन को मिलेगी राहत, बढ़ेगा रोडवेज का उपयोग
यदि प्रशासन रोडवेज बसों का ठहराव सूरजगढ़ बस स्टैंड पर शुरू करवाता है, तो स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल रोडवेज सेवाओं का उपयोग बढ़ेगा बल्कि कस्बे में यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी।




