सूरजगढ़: उपखंड के जाखोद गांव में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बिना नंबर की काली थार गाड़ी ने 20 वर्षीय अनुष्का कुमावत को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि थार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पूरा हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। घायल का इलाज झुंझुनूं बीडीके अस्पताल के ICU में जारी है।
सामान लेकर लौटते वक्त हुआ हादसा, युवती गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे अनुष्का पुत्री दानमल कुमावत, निवासी जाखोद गांव, दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार और बिना नंबर की काली थार गाड़ी ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अनुष्का सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उसे सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झुंझुनूं के जिला बीडीके अस्पताल रेफर किया गया।
आईसीयू में इलाज जारी, हालत नाज़ुक बताई जा रही
बीडीके अस्पताल झुंझुनूं के चिकित्सकों के अनुसार, अनुष्का की हालत नाज़ुक बनी हुई है और उसे ICU में रखा गया है। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि अनुष्का ने हाल ही में ग्रेजुएशन पूरी की थी। कुछ समय पहले ही उसके पिता दानमल कुमावत का निधन हो गया था। हादसे के बाद गांव में गुस्से का माहौल है और हर कोई उसकी सलामती की दुआ कर रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
घटना का CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें बिना नंबर की काली थार तेज रफ्तार में आती दिखाई दे रही है और दुकान से निकल रही अनुष्का को टक्कर मारती है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। जानकारी मिलते ही सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
महपालवास के जोहड़ में मिली थार, चालक फरार
थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी चालक थार गाड़ी को महपालवास के जोहड़ में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है। जांच में पता चला कि यह गाड़ी विनोद लांबा पुत्र रामफूल लांबा निवासी उरिका के नाम से रजिस्टर्ड है और इसका रजिस्ट्रेशन 30 अक्टूबर 2025 को हुआ था। पुलिस ने वाहन स्वामी और चालक की तलाश शुरू कर दी है।





