सूरजगढ़, 22 मई 2025: राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ में लम्बे समय से चली आ रही पेयजल की समस्या और भवन की अपर्याप्तता को लेकर छात्र प्रतिनिधिमंडल ने नगरपालिका चेयरपर्सन पुष्पा सेवा राम गुप्ता से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात में छात्रों ने महाविद्यालय के समक्ष खड़ी मूलभूत जरूरतों को विस्तारपूर्वक सामने रखा।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि महाविद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे विद्यार्थियों को गर्मी के मौसम में विशेष रूप से परेशानी होती है। इस पर चेयरपर्सन ने महाविद्यालय परिसर में शीघ्र वॉटर कूलर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही, भवन की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक विभागीय समन्वय कर कार्य जल्द आरंभ कराने की बात कही गई।

प्रतिनिधिमंडल ने पेयजल संकट, कक्षाओं की कमी और बुनियादी ढांचे की अव्यवस्था जैसे मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन समस्याओं के चलते पढ़ाई का वातावरण बाधित हो रहा है और छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
चेयरपर्सन ने छात्रों की सभी बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्यवाही की बात कही। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर प्रशासन शिक्षा संस्थानों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है और हरसंभव मदद करेगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में पुनीत बडगूजर (जिला अध्यक्ष, हिन्दू युवा वाहिनी झुंझुनूं), रविन्द्र, दीपांशु, सचिन, विकास सेवादा, विक्रम, मोनू, आकाश सिवान (पूर्व संयुक्त सचिव), संदीप शर्मा, गोरव खन्ना, राहुल राजपूत, मनतेश और अशोक शर्मा सहित कई छात्र शामिल रहे।

छात्रों ने चेयरपर्सन की तत्परता के लिए आभार प्रकट किया और आशा जताई कि यह संवाद सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। इस पहल को छात्र समुदाय और स्थानीय प्रशासन के बीच संवाद व सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे भविष्य में और भी समस्याओं का समाधान सुलभ रूप से संभव हो सकेगा।