चिड़ावा: उपखंड के सुलताना नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार से लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों ने उपखंड अधिकारी डॉ नरेश सोनी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि यदि 5 नवंबर तक अधूरे कार्य पूरे नहीं किए गए, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन और धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।
निवासियों ने आरोप लगाया कि 06 जुलाई 2024 को स्वीकृत 12 कार्यों में से कई आज तक अधूरे हैं। वार्ड 7 में सामुदायिक भवन, वार्ड 14 और 18 में कब्रिस्तान की चारदीवारी, और पानी की पाइपलाइन बिछाने जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट निर्धारित समय से काफी पीछे चल रहे हैं। नागरिकों ने कहा कि कुछ कार्यों को अधिकारियों द्वारा “पूर्ण” दिखा दिया गया है जबकि वे अधूरे पड़े हैं, जो भ्रष्टाचार और लापरवाही का संकेत है।
ज्ञापन में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का कार्य भी बेहद धीमी गति से चल रहा है। इस परियोजना की निर्धारित पूर्णता तिथि 27 जुलाई 2025 है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली को लेकर लोगों ने गहरी चिंता जताई है।
निवासियों ने कहा कि सरकारी धन के दुरुपयोग और योजनाओं के गलत क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी गई कि यदि 5 नवंबर तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे।
ज्ञापन पर धर्मपाल, सुभाष मीणा, पवन मीणा, पार्षद मीना, मनोज, गिरधारीलाल, घीसाराम, रामचंद्र, विनोद, बाबूलाल, सुनीता, संदीप, मनोज राईका सहित अनेक नागरिकों ने हस्ताक्षर किए। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि जनता के हित से जुड़े कार्यों में अब देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





