चिड़ावा, 25 जनवरी 2025: खुडोत गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवी सुरजाराम नेहरा की 10वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अन्न और जल संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय “अन्न-जल संरक्षण” था। बच्चों ने इस विषय पर उत्साहपूर्वक लेख लिखे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहले तीन विजेताओं को डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों को “उतना ही लें थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में” का संदेश देते हुए अन्न और जल के संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुनिता कुमारी, डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, प्रीति, प्रीतम कुमार, सचिता ढाका, सरोज कुमारी, कविता, अंजु बाई, मंजू बेनिवाल, सुनिल कुमार, सोनू, बिमला और विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।





