सीकर: जिले के श्रीमाधोपुर में बुधवार सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही एक मालगाड़ी की सभी 36 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसा न्यू रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ, जहां कई बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं, जिससे रेलवे ट्रैक पर मलबा फैल गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और युद्ध स्तर पर राहत व बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि रेलवे की तकनीकी टीम जांच में जुट गई है।
हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों के रूट बदले या समय में देरी की संभावना जताई जा रही है। मौके पर भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी ट्रैक बहाली में जुटे हैं, वहीं स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में सहयोग कर रहा है।





