चिड़ावा: शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। पिलानी रोड बाइपास से सूरजगढ़ रोड बाइपास तिराहे तक हुई इस दौड़ में पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) पर आयोजित इस कार्यक्रम ने शहर में देशभक्ति और एकता की भावना को नई ऊर्जा दी।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में चिड़ावा में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित हुई, जिसमें डीएसपी विकास धींधवाल, सीआई आशाराम गुर्जर, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं ओबीसी आयोग सदस्य पवन मावंडिया, पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल और युवा नेता महेंद्र मोदी ने भाग लेकर लोगों को एकता और देशभक्ति का संदेश दिया।
दौड़ में पृथ्वीराज शर्मा, मुकेश जलिंद्रा, चौकी इंचार्ज बलबीर चावला, एएसआई कैलाश कुमार, ओमप्रकाश नरूका, धर्मपाल, राजेंद्र, सुनील, हेड कांस्टेबल सवाई, आसूचना अधिकारी महेंद्र यादव, कांस्टेबल प्रदीप, अंकित, मुकेश, अनिल ठोलिया और सुरेंद्र सहित सैकड़ों युवक-युवतियां शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के नारों से माहौल गूंज उठा।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी अभियान’ 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक राज्यभर में चलाया जाएगा, जिसमें विभिन्न स्थानों पर युवाओं, स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी होगी। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति (Unity and Patriotism) की भावना को सशक्त बनाना है।





