झुंझुनूं: जिले में बबाई थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। व्हाट्सएप ग्रुप पर डर फैलाने के इरादे से हथियारों के साथ तस्वीरें साझा करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विकास खटाणा उर्फ विक्की पुत्र शीशराम गुर्जर, उम्र 29 वर्ष, निवासी बैचावाली प्रतापपुरा, थाना बबाई, जिला झुंझुनूं का रहने वाला है। युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बनाने की कोशिश की थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बबाई पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी को हिरासत में लिया और शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में बबाई थाना प्रभारी बाबूलाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम में मनोज कुमार, लक्ष्मीनारायण और द्वारका प्रसाद शामिल रहे। टीम ने तकनीकी और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की अनुसंधान कार्रवाई की जा रही है।





