सूरजगढ़: उपखंड के ग्राम काजड़ा स्थित विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करना था। विद्यालय प्रबंधन की ओर से उन विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर मिठाई खिलाई गई और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान दिया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या ग्रेड ‘ए’ से अधिक अंक प्राप्त किए।
संस्थान के निदेशक मनजीत सिंह तंवर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता केवल पढ़ाई से नहीं, बल्कि लक्ष्य निर्धारण, सतत अभ्यास और अनुशासित जीवन से मिलती है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, शिक्षकों के निर्देशों का पालन करते हैं और परिश्रम से कभी पीछे नहीं हटते, उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होती है। तंवर ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में मानव शर्मा, नव्या मारवाल, रोनक बुडानिया, जतिन शेखावत, निधि, विवेक समीर, गरिमा, मोनु, सरगम, अजय, अनु सोनी, मोक्षा सिंह, पलक, अंकिता, सोनू, खुशाल, नवि, खुशबू कंवर, सिमोन, यतिन, नेहा, साहिल, सोमिया, काजल, स्वीटी, अनु, नितिन, पायल, युवराज, हिमांशु, मयंक शर्मा, वंशिका, सोनू, प्रीति, चिराग, अनिल, कृति नागवान, जया शेखावत सहित कुल 40 से अधिक विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों की भूमिका को विशेष मानते हुए उन्हें भी समारोह में आमंत्रित किया और मंच पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। विद्यालय का मानना है कि विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावकों का भी उतना ही योगदान होता है जितना शिक्षकों का।
समारोह में क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इनमें अशोक कुमावत, धर्मवीर जाखड़, पूजा शर्मा, सुमन मेघवाल, सुनीता प्रजापति, माया सिंगाठिया, सरोज स्वामी, मनमोहन सिंह, सुरेश चौधरी, अनिल जांगिड़, सुरेश शेखावत, सुरेश छिरुष, विनोद शर्मा, प्रताप सिंह तंवर, रोताश बुडानिया, राय सिंह शेखावत, सुनिल सैन, बाबूलाल नायक, कविता पूनिया, होशियार सिंह, जगदीश प्रसाद सेन, अवनीश पाठक, निशा, मंजू और सरजीत शामिल रहे।
इस आयोजन से विद्यार्थियों और उनके परिवारों में उत्साह का वातावरण देखने को मिला और विद्यालय परिवार ने भविष्य में भी इसी तरह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प जताया।