Saturday, November 15, 2025
Homeदेशराहुल गांधी का बड़ा आरोप: “हरियाणा में एक घर में 501 वोटर,...

राहुल गांधी का बड़ा आरोप: “हरियाणा में एक घर में 501 वोटर, लोकतंत्र की हत्या हो रही है”

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी (Vote Rigging) का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में “लोकतंत्र की हत्या” हुई है। उन्होंने दावा किया कि हर आठ में से एक वोट फर्जी था और एक ही घर में 501 वोटर दर्ज किए गए। राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग, बीजेपी, और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है, जबकि प्रशांत किशोर ने जांच की मांग की है।

राहुल गांधी का दावा: “हर आठ में से एक वोट फर्जी”

राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान डाले गए लाखों वोट चोरी के थे। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख चौबीस हजार से अधिक मतदाताओं की फर्जी तस्वीरें हैं और कुछ पते सिर्फ “कागजों पर मौजूद घरों” के हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “हरियाणा में एक ही घर में 501 वोटर दर्ज हैं और यह घर सिर्फ रिकॉर्ड में है।”

राहुल गांधी ने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि “इस महिला ने 10 बूथों पर 22 वोट डाले” और बताया कि यह महिला “ब्राज़ील की एक मॉडल” है। उन्होंने कहा कि “अगर ब्राज़ीलियन मॉडल हरियाणा की वोटर लिस्ट में है, तो यह चुनावी साज़िश का साफ़ सबूत है।”

“ऑपरेशन सरकार चोरी” का आरोप और पांच तरीके बताए

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में चुनाव चुराने के लिए पाँच तरीकों का इस्तेमाल किया गया —

1- फर्जी फोटो वाले वोटर,
2- उत्तर प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान,
3- ब्लर फोटो का इस्तेमाल,
4- वोटर लिस्ट से नाम हटाना,
5- फर्जी पते पर वोटर रजिस्ट्रेशन।

उन्होंने कहा कि यह कोई स्थानीय गलती नहीं बल्कि “सेंट्रलाइज्ड साजिश” है, जो “राष्ट्रीय स्तर पर” चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश है। राहुल गांधी ने इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सरकार चोरी” नाम दिया और कहा कि “हरियाणा का चुनाव कांग्रेस जीती थी लेकिन नतीजे पलट दिए गए।”

बीजेपी और चुनाव आयोग का जवाब: “आधारहीन आरोप”

राहुल गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि “राहुल गांधी अपनी नाकामी छुपाने के लिए झूठे और तर्कहीन दावे कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि “भारत विरोधी शक्तियों के साथ राहुल गांधी जो खेल खेल रहे हैं, वह कभी कामयाब नहीं होगा।”

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि “राहुल गांधी देश को गुमराह कर रहे हैं, कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा।”

वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि कांग्रेस को मतदाता सूची में डुप्लीकेट नामों की शिकायत पहले दर्ज करवानी चाहिए थी। आयोग ने इन दावों को “पूरी तरह आधारहीन” बताया।

प्रशांत किशोर ने कहा – राहुल के आरोपों की जांच होनी चाहिए

जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनके पास ताकत है, वे कानूनी कार्रवाई करें और चुनाव आयोग को घेरें।” उन्होंने कहा कि “अगर राहुल गांधी वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं तो चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए।” हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि “बिहार में मुद्दा पलायन, पढ़ाई और भ्रष्टाचार है, वोट चोरी नहीं।”

बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी की चेतावनी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा की तरह ही “वोट चोरी” की व्यवस्था बिहार चुनाव 2025 में भी अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि “बीजेपी चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है” और चेतावनी दी कि “यह सिस्टम अब बिहार में लागू किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री चोरी के मुख्यमंत्री हैं, कांग्रेस ने वह चुनाव जीता था लेकिन नतीजे पलट दिए गए।”

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!