सूरजगढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बरासिया कॉलेज सूरजगढ़ में विजयदशमी उत्सव और शस्त्र पूजन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संघ के प्रांत सह प्रचार प्रमुख कैलाश कला, मुख्य अतिथि सज्जन अग्रवाल और कॉलेज प्राचार्य रवि शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विजयदशमी: बुराइयों के विनाश का प्रतीक
प्रांत प्रचार प्रमुख कैलाश कला ने अपने संबोधन में कहा कि वामपंथी विचारधारा ने सनातन संस्कृति को कमजोर करने की कोशिश की, लेकिन संघ ने बीते 100 वर्षों में राष्ट्रहित, संगठन, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के संस्कारों को जन-जन तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का पर्व समाज की बुराइयों, अज्ञान और दुर्बलताओं के विनाश का संदेश देता है।
पंच परिवर्तन के साथ राष्ट्रनिर्माण का संकल्प
कैलाश कला ने बताया कि संघ इस बार “समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण और स्व-बोध” जैसे पंच परिवर्तन को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि संघ का लक्ष्य केवल संगठन बनाना नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को राष्ट्र के प्रति समर्पित करना है।

संघ परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
समारोह में भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, प्रधान बलवान सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा देवी गुप्ता, विकास शर्मा, रोहिताश कुमार, मनोज कुमावत, संजय गोयल, संदीप शर्मा, सुरेंद्र भाटिया, कृष्ण सैनी और राजेंद्र सोकरिया सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, मातृशक्ति और सज्जन शक्ति उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सज्जन अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ जैसी संस्थाएं समाज में एकता, संस्कृति और अनुशासन की प्रेरणा देती हैं।





