झुंझुनूं, 27 सितंबर 2025: पिलानी विधानसभा के युवा नेता और भाजपा प्रत्याशी राजेश दहिया के प्रयास से शिक्षक राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है। झुंझुनूं के अंबेडकर भवन में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के दौरान राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) और राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ ने आपसी सहमति से विलय करने का निर्णय लिया। अब दोनों संगठन एक होकर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के अधीन कार्य करेंगे।
अंबेडकर भवन में आयोजित संयुक्त बैठक में शिक्षकों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि दोनों संगठन अब एक साथ रहकर शिक्षक समुदाय के हितों के लिए काम करेंगे। इस निर्णय से संगठनात्मक शक्ति और सामूहिक सहयोग और मजबूत होगा।
सम्मेलन के दौरान एक दिलचस्प क्षण देखने को मिला। जब राजेश दहिया पहुंचे, तो दोनों संगठन अपने-अपने सम्मेलन कर रहे थे। दहिया ने किसी एक मंच को चुनने के बजाय बीच में खड़े होकर दोनों संगठनों के प्रतिनिधियों से एक साथ आने का अनुरोध किया। उनकी इस पहल से तुरंत प्रभाव से दोनों संगठन विलय के लिए तैयार हुए।
राजेश दहिया ने सम्मेलन में मौजूद वरिष्ठ शिक्षकों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस एकता से शिक्षक समुदाय को संगठनात्मक और शैक्षिक दोनों स्तरों पर मजबूती मिलेगी। वरिष्ठ नेताओं ने भी दहिया को इस ऐतिहासिक पहल के लिए धन्यवाद दिया और इसे सहयोग और संगठनात्मक शक्ति की नई मिसाल बताया।
दोनों संगठनों के विलय से अब शिक्षक समुदाय एकजुट होकर शैक्षिक सुधार, शिक्षकों की समस्याओं और नीतिगत मुद्दों पर अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेगा। इस निर्णय ने शिक्षक राजनीति में एक नई दिशा दी है।





