चिड़ावा, 27 मई 2025: राजस्थान सरकार ने राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करते हुए झुंझुनूं जिले के चिड़ावा निवासी पवन मावंडिया को सदस्य नियुक्त किया है। मावंडिया चिड़ावा की मावंडिया की ढाणी के रहने वाले हैं और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।

इस संबंध में आदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका की ओर से जारी किए गए। आयोग में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदनलाल को दी गई है। अन्य सदस्यों में मोहन मोरवाल, प्रोफेसर राजीव सक्सेना और अधिवक्ता श्रीगोपाल कृष्णा को शामिल किया गया है।
पवन मावंडिया की नियुक्ति झुंझुनूं जिले में भजनलाल शर्मा सरकार की पहली राजनीतिक नियुक्ति मानी जा रही है, जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का वातावरण है।
पदभार मिलने के बाद पवन मावंडिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आयोग अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए योजनाएं तैयार करेगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मौजूदा योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

मावंडिया ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता सामाजिक न्याय को सुदृढ़ करना और ओबीसी वर्ग के समग्र विकास को गति देना होगा।