चिड़ावा, 22 मई 2025: चौधरी कॉलोनी स्थित राजस्थान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा साक्षी मीणा ने 12वीं कला वर्ग में 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर पांचवीं मेरिट प्राप्त की है। साक्षी ने भूगोल, इतिहास और राजनीति विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया।
विद्यालय में इस उपलब्धि पर शिक्षाविदों और प्रबंधन के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक राम थालोर, सचिव संजय थालोर और चेयरपर्सन नीतिका थालोर की उपस्थिति में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने साक्षी को सम्मानित किया और मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

साक्षी ने बताया कि वह अरडावता गांव की निवासी हैं और उनके पिता राजेंद्र मीणा मजदूरी का कार्य करते हैं। साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय चेयरपर्सन नीतिका थालोर और भूगोल विषय के अध्यापक ओमप्रकाश दिनेवा को दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में वह आईएएस बनकर अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं और इसके लिए दिन-रात मेहनत करेंगी।
कला वर्ग में अन्य प्रमुख प्रदर्शन
पायल मीणा पुत्री हरफूल मीणा ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। भूगोल विषय में तीन छात्रों ने, इतिहास में एक छात्र और राजनीति विज्ञान में एक छात्रा ने 100 में से 100 अंक अर्जित किए।
विज्ञान वर्ग में भी उल्लेखनीय परिणाम
अर्पित सैनी पुत्र रघुवीर सैनी ने 97.40 प्रतिशत, दिशा बुडानिया पुत्री विजेंद्र सिंह ने 97.20 प्रतिशत, अभिषेक मीणा, भावना सोलंकी और प्रिया ने 96 प्रतिशत, अनुप्रिया ने 95.40 प्रतिशत, रवि और अनिमेष महारानियां ने 94.80 प्रतिशत, अंकुश ने 94.40 प्रतिशत तथा प्रीति जांगिड़ ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था की उपलब्धियों में योगदान दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग
उत्सव में एमडी गोपीचंद जांगिड़, दिनेश गौतम, सुभाष बोला, अरविंद भालोठिया, अंजना सोमरा, संगीता शर्मा, कुरड़ाराम डारा, ओमप्रकाश दिनेवा, प्रदीप सैनी, पंकज गजराज, वाहिद खान, राजकुमार, ख्यालीराम सैनी, विनोद सैन, अशोक जाजम, सुनील पूनिया, पवन जांगिड़, महेश चाहर और महावीर कोठारी सहित अनेक शिक्षा प्रेमी शामिल हुए।
विद्यालय के कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो संस्था की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली का परिचायक है।