पिलानी: उपखंड के निकटवर्ती केहरपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार धायल ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा पांच में अध्ययनरत दो छात्र पराग पूनिया और मोहित कुमार का चयन कक्षा छह में प्रवेश हेतु आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में हुआ है।
इसी क्रम में विद्यालय की छात्रा हैप्पी ने नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कुमार ढण्ड ने बताया कि यह विद्यालय का लगातार दूसरा वर्ष है जब इसके विद्यार्थियों ने एनएमएमएस योजना में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गत वर्ष छात्र नीरज और अक्षय का इस योजना में चयन हो चुका है।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर बच्चों, अभिभावकों और समस्त स्टाफ में हर्ष का माहौल है। प्रधानाध्यापक, शिक्षकों और स्टाफ ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसे विद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता और सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।