सूरजगढ़: श्याम दरबार सूरजगढ़ की ओर से शुक्रवार 26 सितंबर को स्वर्गीय भगत भगीरथ प्रसाद इंदौरिया की पुण्यतिथि पर श्याम गेस्ट हाउस में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ सुबह 9:15 बजे प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत साफा और श्याम दुपट्टा पहनाकर किया गया।

शिविर में पहुंचे प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र और श्याम फोटो सहित दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया गया। भाजपा मंडल अध्यक्ष और श्याम दरबार सूरजगढ़ से जुड़े कृष्ण कुमार सैनी ने कहा कि यह शिविर स्वर्गीय भगीरथ प्रसाद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि रक्तदान जरूरतमंदों को नई जिंदगी देने का पवित्र कार्य है। जीवन ज्योति रक्षा समिति के संचालक अशोक जांगिड़ ने इस अवसर पर 50वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणा दायी उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में 265 यूनिट रक्तदान होने का दावा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूरजगढ़ के पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता, तहसीलदार जय सिंह, पूर्व प्रधान बलवान सिंह और पूर्व वाइस चेयरमैन विश्वनाथ पुजारी मौजूद रहे। इसके अलावा भगत हजारी लाल, भगत ओमप्रकाश, एडवोकेट प्रदीप मान, संतोष कुमावत, पुनीत बडगुर्जर, संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, सज्जन जांगिड़, वीरेंद्र यादव, सत्यनारायण शर्मा, विजय शर्मा, राकेश नांदवाला, कुरड़ाराम इंदौरिया, मनोज शर्मा, वर्षा सोमरा, राजेश सैनी चिड़ावा और भगत विनोद इंदौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के समापन पर श्याम दरबार सूरजगढ़ की ओर से भंडारे की व्यवस्था की गई, जिसमें श्रद्धालुओं और अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण कर सामूहिकता और श्रद्धा का भाव प्रदर्शित किया। यह शिविर सूरजगढ़ में सामाजिक सहयोग और मानवीय सेवा की मिसाल बन गया।





