मंड्रेला, 5 जून 2025: हिंदू युवा वाहिनी मंड्रेला इकाई की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पुनीत बड़गुजर के निर्देश और जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यकर्ताओं ने सुबह 11:15 बजे मंड्रेला-राजगढ़ रोड स्थित मुक्तिधाम (भूतनाथ मंदिर परिसर) में वटवृक्ष, नीम और पीपल के पौधे लगाकर योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। पौधारोपण के साथ ही शाकंभरी माता मंदिर और भूतनाथ मंदिर परिसर में भी हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर विकास मेघवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम जो ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं, वह हमें पेड़-पौधों से मिलती है, और इनका संरक्षण ही पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है। पेड़-पौधों को जीवित रखना और उनका संवर्धन करना हम सभी का नैतिक और सामाजिक उत्तरदायित्व है।

पौधारोपण कार्यक्रम में राकेश योगी, राहुल कड़वासरा, लक्ष्मण मालावत, दीपक वाल्मीकि, सोनू लूणीवाल, सुमराज वर्मा, रोहित कुमार, सूर्या, प्रिंस चेजारा, राहुल मालावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर हर्ष व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और जय श्रीराम व योगी आदित्यनाथ अमर रहें के नारों के साथ उत्साह प्रकट किया।