मुकुंदगढ़, 5 जून 2025: थाना क्षेत्र में कैम्पर गाड़ियों को घुमाकर डर और अफरा-तफरी फैलाने वाले एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर माहौल खराब करने का प्रयास किया था, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में कैम्पर गाड़ियों की तेज रफ्तार से की जा रही घुमावदार हरकतों और दहशत फैलाने की सूचना पर जांच शुरू की। इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का विश्लेषण कर आरोपी की पहचान की गई। आरोपी राकेश कुमार उर्फ रंगरसिया, निवासी कसेरू, जो कि एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर है, को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी का उद्देश्य गाड़ियों की मदद से क्षेत्र में खौफ का वातावरण बनाना और अपनी उपस्थिति को अपराध की दुनिया में मजबूत दिखाना था। वीडियो में दिख रही गाड़ियों और घटनास्थल के आधार पर मुकुंदगढ़ थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा।

पुलिस का कहना है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा और क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य अपराधों की भी जानकारी जुटा रही है।