मुंबई: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMIA) और ऐतिहासिक ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया है। यह ईमेल शुक्रवार रात मुंबई एयरपोर्ट पुलिस की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया, जिसमें दोनों प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की बात कही गई है। धमकी भरे इस मेल में आतंकी अफजल गुरू और सैवक्कू शंकर को “अन्यायपूर्ण फांसी” दिए जाने का हवाला दिया गया है।
ईमेल के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
जैसे ही यह धमकी भरा मेल सामने आया, मुंबई पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई। एयरपोर्ट और होटल दोनों ही हाई-सेंसिटिव जोन में आते हैं, ऐसे में खतरे को गंभीरता से लेते हुए संपूर्ण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल यूनिट और QRT (क्विक रिएक्शन टीम) को एयरपोर्ट और ताज होटल के सभी कोनों की तलाशी के लिए लगाया गया। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री की पुष्टि नहीं हुई है।
मेल की जांच में जुटी साइबर सेल
मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियां धमकी भरे मेल की ट्रैकिंग में जुट गई हैं। प्रारंभिक जांच में मेल डार्क वेब आधारित सर्वर से भेजा गया प्रतीत हो रहा है, जिससे मेल भेजने वाले की पहचान छुपाई गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मेल भेजने वाले का IP एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है और जल्दी ही आरोपी की गिरफ्तारी संभव है।
पूरे मुंबई में अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
धमकी के बाद मुंबई के प्रमुख रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, धार्मिक स्थलों और मॉल्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनएसजी और बम निरोधक दस्ते को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है। अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

पूर्व में भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट को धमकी मिली हो। इससे पहले भी अप्रैल 2023 में एक अनजान कॉलर ने एयरपोर्ट पर बम रखने का दावा किया था, जो बाद में झूठा निकला। हालांकि हर बार सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से लेकर पूरी सतर्कता बरतती रही हैं।
सेना ने आतंकियों से लिया बदला
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब देशभर में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी, जिनमें कई महाराष्ट्र से थे। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इस सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इस हमले के बाद से ही देश के प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।