पिलानी, 15 मई 2025: महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय डुलानियां में मंगलवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत डुलानिया के भामाशाहों और दानदाताओं का विद्यालय विकास में योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया गया।

इस आयोजन का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और उन लोगों का सम्मान करना था, जिन्होंने विद्यालय के विकास के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। भामाशाहों द्वारा इस विद्यालय को तीन लाख रुपये का योगदान दिया गया। यह सहयोग विद्यालय के आधारभूत ढांचे और सुविधाओं में सुधार हेतु उपयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दिनेश पूनिया ने किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की विकास योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्राप्त सहयोग से शिक्षण गुणवत्ता, कक्षा कक्षों की मरम्मत और विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा।

संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार ने सभी उपस्थित अतिथियों और दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि समाज और विद्यालय के बीच की यह साझेदारी छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शिक्षा के क्षेत्र में समृद्धि लाई जा सकती है।
इस बैठक में ग्राम पंचायत डुलानिया के जनप्रतिनिधि, भामाशाह, दानदाता, विद्यालय स्टाफ और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय के उत्थान में अपना योगदान देने का संकल्प भी दोहराया।