चिड़ावा: कस्बे के मण्ड्रेला चौराहे पर लगातार हो रहे हादसों और तेज रफ्तार वाहनों से उत्पन्न हो रहे खतरे को लेकर पिलानी विधायक पितराम सिंह काला ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर चौराहे पर तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
विधायक पितराम सिंह काला ने 20 सितंबर को लिखे अपने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि ओजटू से भगीनिया जोहड़ की तरफ जाने वाले बाईपास रोड पर स्थित मण्ड्रेला चौराहा एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र (Accident Prone Zone) बन गया है। यहां आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बना हुआ है।
उन्होंने पत्र में जोर देकर कहा है कि इन हादसों को रोकने के लिए इस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करना “अत्यन्त आवश्यक” है। विधायक ने विभाग से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाने का आग्रह किया है ताकि किसी बड़ी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।
विधायक द्वारा इस महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुरक्षा के मुद्दे को उठाए जाने के बाद अब स्थानीय निवासियों में उम्मीद जगी है कि PWD विभाग जल्द ही इस पर संज्ञान लेकर सर्वेक्षण करेगा और स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराएगा। स्पीड ब्रेकर बनने से इस व्यस्त चौराहे पर वाहनों की गति नियंत्रित होगी और हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी।





