मंड्रेला: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के प्रस्तावित दौरे को लेकर रविवार शाम मंड्रेला में सर्व समाज की विशाल बैठक अग्रसेन भवन में आयोजित हुई। बैठक में सैकड़ों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 11 अक्टूबर को होने वाले इस ऐतिहासिक दौरे का स्वागत भव्य स्तर पर किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि यह दौरा मंड्रेला के विकास की दिशा तय करेगा और इस मौके को पूरे क्षेत्र में एक पर्व की तरह मनाया जाएगा।
मंड्रेला के विकास की राह खुलेगी, बोले ओमप्रकाश खीचड़
बैठक में कार्यक्रम प्रभारी और चुरू किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खीचड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का यह दौरा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। ग्रामीणों का जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि यह अवसर मंड्रेला की नई पहचान बनेगा और जनता अपने आतिथ्य से इतिहास रचेगी।
“जनसैलाब तय करेगा इतिहास” – विश्वंभर पूनिया
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विश्वंभर पूनिया ने कहा कि मंड्रेला की जनता लंबे समय से विकास की राह देख रही थी। अब जब प्रदेश के मुखिया स्वयं यहां आ रहे हैं, तो निश्चित है कि मंड्रेला में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर का दिन इतिहास में दर्ज होगा और जनता का उमड़ा जनसैलाब इस दौरे को यादगार बना देगा।
“मंड्रेला का यह क्षण ऐतिहासिक होगा” – कुलदीप शेखावत
चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत ने कहा कि मंड्रेला की जनता वर्षों से इस क्षण की प्रतीक्षा कर रही थी। अब जब मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री हमारे बीच आ रहे हैं, तो पूरा क्षेत्र एकजुट होकर ऐतिहासिक स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि यह दौरा मंड्रेला के सुनहरे भविष्य का प्रतीक बनेगा।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्वाण ने कहा कि मंड्रेला का यह आयोजन न केवल जिले बल्कि पूरे शेखावाटी के लिए उदाहरण बनेगा। जनता का जोश और एकता देखने लायक है।
सर्व समाज की अपील: मंड्रेला का स्वागत बनेगा मिसाल
बैठक में सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने एक साथ तैयारियां शुरू करने का संकल्प लिया। लोगों ने कहा कि यह कार्यक्रम मंड्रेला के इतिहास का सबसे बड़ा स्वागत समारोह बनेगा। हर गली, हर चौक पर स्वागत द्वार सजेंगे और मुख्यमंत्री के आगमन से क्षेत्र में विकास की नई ऊर्जा आएगी।





