पिलानी, 6 जून: लोहारू रोड स्थित बसंत धाम में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर आयोजित सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का समापन विधिपूर्वक महायज्ञ के साथ किया गया। समापन के दौरान विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां अर्पित की गईं। यज्ञ में पवन, प्रवीण, दीपक शर्मा, रजत शर्मा, संजय और अंकित शर्मा ने मुख्य रूप से भाग लिया।

धार्मिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं का निरंतर आना-जाना बना रहा और क्षेत्र के अनेक भक्तों ने यज्ञ की पूर्णाहुति में सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूजा-अर्चना की पावन प्रक्रिया को लेकर उपस्थित श्रद्धालुओं में विशेष भक्ति भाव देखा गया।
कार्यक्रम में देव्यांश, जागृत, विक्की, हर्ष शर्मा, कृष्ण, सुनील शर्मा, सजत, ध्रुव और अनुष्का सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजन में पूरे सात दिनों तक प्रतिदिन धार्मिक प्रवचन, भजन और पूजा-पाठ का वातावरण बना रहा, जिससे बसंत धाम का परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने आयोजकों के प्रति कृतज्ञता जताई और ऐसे आयोजन समय-समय पर होने की कामना की। आयोजन ने पिलानी क्षेत्र में धार्मिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को मजबूती दी।