पिलानी, 25 मई 2025: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनगोठड़ी में वर्ष 2025 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार और स्कूल विकास समिति द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का साफा पहनाकर, तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।

कला, विज्ञान, कृषि और वाणिज्य – सभी संकायों में विद्यार्थियों की शानदार सफलता
विद्यालय की प्रधानाचार्य अनुजा जाखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कला वर्ग में अंशुमन (पुत्री अशोक कुमार) ने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिया ने 93.60 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा सोनम तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञान संकाय में अनुप्रिया ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान, अति शर्मा ने 89.80 प्रतिशत के साथ द्वितीय और शीतल ने 89.20 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कृषि संकाय में अन्नू कुमारी ने 92.20 प्रतिशत, आशा ने 91.80 प्रतिशत और पायल ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।
वाणिज्य संकाय में सुरक्षा ने 79.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान और नवीन ने 75.60 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया।
सम्मान और पुरस्कारों की बौछार
चंद्रभान बागड़वा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 9300 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की। ग्राम विकास समिति के सदस्यों ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रधानाचार्य और शिक्षकों को बधाई देते हुए 5-5 विद्यार्थियों का नामांकन विद्यालय में करवाने का संकल्प लिया।

शिक्षक का पदोन्नति पर सम्मान, भविष्य के लिए हवाई यात्रा का ऐलान
विद्यालय में राजनीतिक विज्ञान के व्याख्याता मनोज कुमार के कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य पद पर चयन होने पर विकास समिति के सदस्यों ओमवीर कोच, वीरेंद्र पूनिया, महेंद्र मास्टर, सुनील मेघवाल, उमराव पूनिया, राजेंद्र पूनिया, उमराव धनकड़ और नेमिचंद जागिड़ ने उनका अभिनंदन किया।
विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिराम के पुत्र ने घोषणा की कि अगले सत्र में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा करवाई जाएगी।
व्यवस्थाओं में रहा सामूहिक सहयोग
समारोह की व्यवस्थाओं में विकास कुमार, राजवीर, शेर सिंह, अनिता सिहाग, कुसुम मीणा, ईश्वर, नरेश सैनी सहित कई लोगों ने योगदान दिया। मिठाई की व्यवस्था चेतन माहिच और राजेश शर्मा ने की। मंच संचालन संजीत सिंह ने किया जबकि आभार प्रकट किया अशोक कुमार ने।