सूरजगढ़: थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 39 लाख 5 हजार 231 रुपये की ऑनलाइन ठगी से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमित सिंह, उम्र 23 वर्ष, पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी भावठड़ी ने अपने बैंक खाते को साइबर ठगों के लिए उपलब्ध कराया था।
नेशनल साइबर पोर्टल पर दर्ज हुई 58 शिकायतें
सूरजगढ़ पुलिस को नेशनल साइबर पोर्टल के जरिए पंजाब नेशनल बैंक, पिलोद शाखा के खाते से जुड़ी 58 शिकायतें प्राप्त हुईं। जांच में पाया गया कि यह खाता अमित सिंह के नाम से संचालित हो रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने कमीशन के बदले अपने खाते की पासबुक, एटीएम और चेकबुक हेमन्त नामक व्यक्ति को सौंप दिए थे। हेमन्त और उसके साथी इस खाते का इस्तेमाल नेट बैंकिंग और यूपीआई के जरिए धोखाधड़ी करने में कर रहे थे।
लाखों रुपये की ठगी के मामले सामने आए
जांच में सामने आया कि 26 मार्च 2024 से 13 नवंबर 2024 के बीच इस खाते में कुल 6,39,05,231 रुपये का लेन-देन हुआ। शिकायतकर्ताओं में बिहार के जमालपुर थाना क्षेत्र के हर्षवर्धन कुमार का SBI खाते से अकेले 44 लाख 5 हजार 552 रुपये की ठगी शामिल है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में गठित टीम ने अमित सिंह को गिरफ्तार किया और हेमन्त नामक आरोपी को नामजद किया। दोनों के खिलाफ साइबर ठगी और संगठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।





