बगड़: कस्बे में पिछले एक महीने से लगातार जारी पेयजल संकट ने आमजन का सब्र तोड़ दिया है। रविवार को निरंजन प्रसाद आल्हा के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने जलदाय विभाग के कनिष्क अभियंता अनूप ढाका को ज्ञापन सौंपकर तत्काल पानी की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग उठाई।
भीम आर्मी ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम
इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद विभाग गंभीर नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले 48 घंटे में पानी की किल्लत दूर नहीं हुई तो जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आर्थिक बोझ बढ़ा, लोग खरीद रहे निजी टैंकर से पीने का पानी
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतवीर बरवड़ ने बताया कि पानी की भारी कमी के कारण कस्बेवासी मजबूरन निजी खर्च से पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं। इससे आमजन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है और स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ रही है।
आक्रोशित नागरिक हुए एकजुट
ज्ञापन सौंपने के दौरान निरंजन प्रसाद आल्हा, विकास आल्हा, सतवीर बरवड़, गुरुदयाल, रघुवीर प्रसाद पुरोहित, गौरीशंकर शर्मा, महेंद्र सिंह आल्हा, जोगेंद्र, रतन आल्हा, दानाराम, मनीराम, वीरसिंह शेखावत, रवि शर्मा, विक्षेप, रविंद्र आल्हा, गुलझारी लाल आल्हा, मदन आल्हा, मुकेश, प्यारे आल्हा, योगेश और बंटी समेत बड़ी संख्या में निवास कॉलोनी एवं जाटावास के नागरिक मौजूद रहे।





