चिड़ावा: ग्राम पंचायत नारी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्या अब दूर हो गई है। विधायक पितराम सिंह काला के कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल का शनिवार को ग्रामीणों ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और गांव में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा।
ट्यूबवेल शुभारंभ के मौके पर ग्रामीणों ने विधायक पितराम सिंह काला का आभार जताया। उनका कहना था कि कई दिनों से पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों के लिए यह ट्यूबवेल जीवनदायिनी साबित होगा।
शुभारंभ समारोह में सरपंच जगदीश, करमचंद, गोपीचंद, डॉ. अशोक, हंसराम, सुरेश, बनवारी लाल, रणवीर सिंह, शिव प्रसाद, नरेश, सत्यवीर, रंजीत, ओमप्रकाश, महेंद्र सिंह, हेतराम, नरेंद्र, महावीर, उम्मेद और मूलचंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ग्रामीणों का मानना है कि इस ट्यूबवेल से सिर्फ पानी की समस्या का समाधान ही नहीं होगा, बल्कि कृषि और पशुपालन में भी राहत मिलेगी। यह पहल गांव के विकास की दिशा में एक अहम कदम है।





