पिलानी: स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति, झुंझुनूं की एक अहम बैठक रोहिताश्व रणवा और हीरालाल नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जिलेभर से आए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और व्यापारिक वर्ग ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास ने घोषणा की कि 20 अगस्त को झुंझुनूं जिला बंद के आह्वान को पिलानी के सभी व्यापारी पूर्ण समर्थन देंगे और इस दिन पिलानी का बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।
बैठक में पंचायत समिति सदस्य उम्मेद धनखड़, जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, युवा नेता जय सिंह गुर्जर और सुशील डांगी श्योपुरा मौजूद रहे। इन सभी ने स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को हो रही समस्याओं और उनके समाधान पर अपने विचार रखे। उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है और कई तकनीकी परेशानियां भी सामने आ रही हैं।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जिला बंद स्मार्ट मीटर हटाने की मांग को मजबूती देने के लिए किया जा रहा है, ताकि आम जनता की आवाज सरकार तक पहुंच सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा, जिससे जिले के प्रत्येक कस्बे और गांव में इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाई जा सके।
20 अगस्त को होने वाला झुंझुनूं जिला बंद इस आंदोलन की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है, जिसमें व्यापारिक, सामाजिक और राजनीतिक वर्ग का व्यापक समर्थन मिलने की उम्मीद है।





