पिलानी: वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात पिलानी क्षेत्र से खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी कर ले जा रही पिकअप को पकड़ लिया। खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष है और इसके अवैध कटान पर सख्त प्रतिबंध है। टीम ने पिकअप को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में एसीएफ कमल चंद, एसीएफ हरेंद्र भाकर, रेंजर सुमन कुमारी, रेंजर वन सुरक्षा संदीप लोयल, वनपाल मुकेश कुमार, वनपाल सुधीर भड़िया, वनरक्षक प्रकाश आनंद और चालक राजकुमार शामिल रहे। सभी ने मिलकर पिकअप को पकड़ने के लिए पूरी योजना के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया।
डीएफओ उदाराम सियोल ने जिले में बढ़ते अवैध लकड़ी कटान को गंभीरता से लेते हुए टीम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उनकी निगरानी में की गई इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।





