पिलानी, 20 मई 2025: ओएसिस रेस्टोरेंट गार्डन में सोमवार सायं एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चिड़ावा-लोहारू बाईपास स्थित ओएसिस होटल के सामने मौजूद सर्किल को विकसित करने के उद्देश्य से ‘लादूराम चौक उत्थान समिति’ के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में पवन जखोड़िया की अध्यक्षता में चर्चा संपन्न हुई, जबकि विद्याविहार पालिका के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम चेजारा और यूको बैंक के पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक रिशाल मेड़तिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभी उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों की सहमति से विनोद आलड़िया को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह तय किया गया कि समिति जन सहयोग से चौक और सर्किल का सौंदर्यकरण करेगी। साथ ही परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महाराणा प्रताप, सर छोटूराम और एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि समिति की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा, जिसकी घोषणा नव नियुक्त अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से कैलाश डाडा, नवीन ठोलिया, धर्मेंद्र नेहरा, होशियार सिंह, प्रमोद तिवारी, विनोद बेनीवाल, अविनाश गुप्ता, श्यामलाल इंदौरिया, ओमप्रकाश सैनी, ललित ढेंडवाल, गजानंद शर्मा, नरेंद्र मंडाड़, मंगल सिंह शेखावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन हजारीलाल सुनिया द्वारा किया गया। बैठक में चौक के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे सार्वजनिक सहभागिता से विकसित करने पर जोर दिया गया।