पिलानी (झुंझुनूं): नगर के बाईपास रोड स्थित जीआर गार्डन में राष्ट्रीय जाट महासंघ के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के हितों की प्रभावशाली आवाज रहे चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि को किसान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र पूनिया ने की। उन्होंने चौधरी चरणसिंह के राजनीतिक योगदान एवं किसान हितैषी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जाट समाज की गरिमा और देश के अन्नदाता किसानों का सच्चा प्रतिनिधि बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अत्तर सिंह काजला ने चौधरी चरणसिंह के संघर्षपूर्ण जीवन की चर्चा करते हुए युवाओं से उनके सिद्धांतों को आत्मसात करने का आग्रह किया।
पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदीप श्योराण, सनीश पूनिया, दयानंद सांगवान, हरपाल पूनिया, कर्मवीर सिहाग, उम्मेद धतरवाल, वीरेंद्र सिहाग, दुलीचंद लमोरिया, प्रताप सिंह भास्कर और राजेंद्र सिहाग सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। सभी ने चरणसिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने चौधरी चरणसिंह को भारतीय राजनीति का मजबूत स्तंभ बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी किसानों के संघर्ष में प्रेरणा का स्रोत हैं।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने इस आयोजन के माध्यम से किसान हितों की आवाज बुलंद करने वाले नेता को याद किया।