पिलानी: पीपली गांव स्थित धुनेश्वर एग्रो इंडस्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी, कॉटन में भड़की लपटों को बुझाने में दमकल कर्मियों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत।
सुबह 5 बजे लगी आग से इलाके में मचा हड़कंप
धुनेश्वर एग्रो इंडस्ट्री (Ginning & Pressing Unit) में सोमवार तड़के लगभग 5 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री में रखे कॉटन में आग भड़कने से कुछ ही पलों में धुआँ पूरे इलाके में फैल गया और आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही लोग फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े और तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचित किया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका पिलानी से फायर ड्राइवर मेहरचंद और राजेश, फायरमैन अंकित सोनी और विजय, वहीं नगर पालिका विद्या विहार से फायर ड्राइवर शिवशक्ति और फायरमैन राजेंद्र दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुँचे। टीम ने बिना समय गंवाए कॉटन में लगी आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया।
कॉटन में बार-बार सुलगने से मुश्किल हुआ कंट्रोल
दमकल कर्मियों को सबसे बड़ी चुनौती कॉटन में बार-बार आग सुलगने की रही। हर बार आग बुझाने के कुछ देर बाद फिर से लपटें उठने लगीं। आग को पूरी तरह बुझाने में कई घंटे लगे। अभी भी फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और किसी भी दोबारा सुलगने की संभावना को देखते हुए लगातार पानी डाला जा रहा है।
प्रशासन ने मौके पर की निगरानी
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर हालात की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि जब तक आग पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ जाती, दमकल गाड़ियाँ फैक्ट्री परिसर में तैनात रहेंगी। फिलहाल, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है।





