Saturday, November 8, 2025
Homeपिलानीपिलानी में दिन दहाड़े लूट : पोस्ट ऑफिस से निकलवा कर लाए...

पिलानी में दिन दहाड़े लूट : पोस्ट ऑफिस से निकलवा कर लाए थे 1.10 लाख रुपए, बिना नंबर की बाइक पर आए नकाबपोश झपट कर ले गए

पिलानी, 16 अक्टूबर: कस्बे में आज दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई। पोस्ट ऑफिस से रकम निकलवा कर घर वापस आ रहे एक व्यक्ति के ऑटो से उतरते ही लुटेरे रुपयों से भरा बैग झपट कर भाग गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलानी के राजकुमार निर्मल बिट्स कैम्पस में स्थित पोस्ट ऑफिस में जमा 1.10 लाख रुपए निकलवा कर ऑटो से वापस अपने घर जा रहे थे। त्रिवेणी प्याऊ से आगे निकलने के बाद रमा देवी स्कूल से पहले शिवकुमार साइकिल वाले की दुकान के सामने राजकुमार निर्मल ने ऑटो रुकवाया और उससे उतरने लगे। रकम का थैला उनके हाथ में ही था। राजकुमार ऑटो वाले को किराया दे ही रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार रुपयों का बैग छीन कर फरार हो गए। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि राजकुमार निर्मल कुछ समझ ही नहीं पाए।

लूट की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद कुछ ही मिनट में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आस-पास के सीसीटीवी खंगालने पर लुटेरों की फुटेज भी सामने आ गई। बिना नंबर की काली बाइक पर दो लुटेरे नकाब लगा कर पोस्ट ऑफिस से ही राजकुमार निर्मल के पीछे लग गये थे। बताया जा रहा है कि लुटेरों का एक साथी सम्भवतः पोस्ट ऑफिस में भी मौजूद था, जिसने राजकुमार निर्मल को पैसे निकालते हुए देखा और अपने साथियों को उनके बारे में बताया।

लुटेरे रकम से भरा बैग लेकर मार्केट की तरफ से हलवाई चौक की ओर से फरार हुए हैं। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, जल्दी ही लुटेरों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!