पिलानी, 15 अक्टूबर: महिला एवं बाल विकास विभाग झुंझुनू द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय पोषण मेला 2025 के तहत पिलानी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया है।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग कार्यालय झुंझुनू में आयोजित जिला स्तरीय अष्टम पोषण माह मेला 2025 में जिले में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में आंगन वाडी केंद्र 5 (1) वार्ड नं 06 पिलानी की कार्यकर्ता संतोष नायक को अपने वार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत 84 गर्भवती एवं धात्री पात्र महिलाओं को इस योजना से जोड़कर आर्थिक लाभ दिलाने के लिए सम्मानित किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय झुंझुनू, उप निर्देशक विजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संतोष नायक को इस उपलब्धि के लिए पिलानी सेक्टर बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज देवी, पर्यवेक्षक अनीता देवी, अखिल भारतीय नायक सभा प्रदेश महासचिव विशाल नायक सहित पिलानी सेक्टर के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों की वर्कर द्वारा शुभकामनाएं व बधाई दी गई हैं।





