Monday, December 8, 2025
Homeपिलानीपिलानी: कटारियों की ढाणी में विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवैल से वार्ड...

पिलानी: कटारियों की ढाणी में विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवैल से वार्ड 35 के लोगों को मिलेगी राहत

पिलानी: वार्ड नंबर 35 स्थित कटारियों की ढाणी में मंगलवार को विधायक पितराम सिंह काला ने अपने विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवैल का शुभारंभ किया। मनफूल सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान की उम्मीद बढ़ गई है।

विधायक पितराम सिंह काला ने कहा कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र में दस नए ट्यूबवैल और स्वीकृत किए गए हैं, जिनका निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा। उन्होंने बताया कि कुंभाराम लिफ्ट कैनाल योजना के तहत पिलानी के लिए 35.84 करोड़ रुपये की परियोजना स्वीकृत हो चुकी है और इसका टेंडर प्रक्रिया में है।
उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होते ही पिलानी में जल संकट खत्म हो जाएगा और हर वार्ड तक पर्याप्त पानी पहुंचेगा।

काला ने कहा कि उनका लक्ष्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में संतुलित विकास कार्य करवाना है। उन्होंने बताया कि विधायक कोटे से अब तक अनेक सड़क, पेयजल और सार्वजनिक निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं और भविष्य में भी जनहित को प्राथमिकता दी जाएगी।

ट्यूबवैल के उद्घाटन से पूरे वार्ड में हर्षोल्लास का माहौल रहा। वार्ड वासियों ने पितराम सिंह काला का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया और पानी की समस्या दूर करने के लिए आभार जताया।

कार्यक्रम में विनोद काजला, सुनील पंडित, प्रेम प्रकाश मोयल, संत कुमार चावला, रणधीर गोठवाल, अनिल जांगिड़, प्रदीप झाझड़िया और मनोज भास्कर विशिष्ट अतिथि रहे।

इस मौके पर बनवारी लाल सैनी, राजेश काजला, मोहनलाल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, हजारीलाल, विशंभर सैनी, कृष्ण सैनी, प्रदीप सैनी, मदनलाल कटारिया, बजरंगलाल कटारिया, सत्यनारायण कटारिया, सज्जन कटारिया, सुभाष कटारिया, रामप्रकाश कटारिया, महेश कटारिया, बंटी हलवाई, अशोक, जुगल प्रसाद, गोपी, मुकेश, मूलाराम, सुनील और विनोद सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!