सूरजगढ़, 4 जून 2025: उपखण्ड के पचेरी कलां स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शैक्षणिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को सुधारात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा रेमेडियल कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम झुंझुनूं जिले के 15 राजकीय संस्कृत विद्यालयों में एक साथ संचालित किया जा रहा है, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन तीन घंटे की शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। यह शिक्षण प्रक्रिया खेल व रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की समझ को सरल और रोचक बनाने के उद्देश्य से की जा रही है।

विद्यालय के संस्था प्रधान भास्कर शर्मा ने बताया कि सुप्रीम फाउंडेशन इस पहल के माध्यम से संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा देने का प्रयास कर रही है, जिससे उनकी बौद्धिक क्षमताओं का विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि यह प्रयास उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद सिद्ध हो रहा है, जिनकी समझ सामान्य कक्षा शिक्षण से पीछे रह जाती है।

इस अवसर पर संस्था प्रधान ने फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी बजरंगलाल तापड़िया और महावीर तापड़िया, मुख्य समन्वयक श्याम शर्मा तथा समन्वयक बलबीर शर्मा का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश यादव, संजय कुमार, पूनम शर्मा, राजबाला और कृष्ण सिंह सहित अन्य स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस शैक्षणिक नवाचार की सराहना की।