चिड़ावा (झुंझुनूं): निकटवर्ती गांव केहरपुरा कलां के रहने वाले राकेश कुमार लोहिया (50 वर्ष) पुत्र रामेश्वर लाल का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे नागौर पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और दीपावली के मौके पर घर आए हुए थे। तीन दिन पहले अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें झुंझुनूं के स्काइलाइन एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां मंगलवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
परिवार में पत्नी और तीन बेटियां
राकेश कुमार पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में मां, पत्नी सुमन और तीन बेटियां शिवानी, सलोनी और मोनिका हैं। बड़ी बेटी शिवानी (19 वर्ष) स्नातक के दूसरे वर्ष में पढ़ाई के साथ-साथ बीएड कोर्स भी कर रही है। दूसरी बेटी सलोनी (14 वर्ष) दसवीं कक्षा में और सबसे छोटी बेटी मोनिका (9 वर्ष) पांचवीं में पढ़ती है।
गांव के मुक्ति धाम में होगा अंतिम संस्कार
परिवार के सदस्यों ने बताया कि राकेश कुमार का अंतिम संस्कार गांव केहरपुरा कलां के मुक्ति धाम में किया जाएगा। उनके निधन की खबर से पूरे गांव और पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और सहकर्मियों ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है।




