नवलगढ़: क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नवलगढ़ थाना पुलिस ने सड़क पर मोटरसाइकिल से स्टंट कर रहे चार युवकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन, वृताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन और थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार 1 जुलाई को ग्राम बाय क्षेत्र में चार युवक मोटरसाइकिल से स्टंट कर रहे थे, इस दौरान आपस में झगड़ा भी हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान अली मोहम्मद पुत्र मुबारिक, इरफान पुत्र आरिफ, शाहिद पुत्र इनायत, और आदिल उर्फ अकरम पुत्र आरिफ के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम बाय थाना नवलगढ़ निवासी हैं। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुगन सिंह, हेड कांस्टेबल शुभकरण और प्रदीप, कांस्टेबल विकास, संदीप और सुरेंद्र शामिल रहे।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन चारों युवकों के खिलाफ पहले भी 12 जून 2025 को थाना नवलगढ़ में भा.दं.सं. की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जो वर्तमान में जांचाधीन है।
नवलगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियों से बचें और यदि कहीं पर ऐसा होता दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।