चिड़ावा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए। इसी कड़ी में आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) देवरोड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।
इस शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने किया। रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 56 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। यह संख्या इस आयोजन की सफलता और पार्टी की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अनूप नेहरा, संयोजक किशोरी लाल, सह-संयोजक रविदत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष सज्जन कोठारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. सुरेंद्र सिहाग, किसान मोर्चा से जुड़े संदीप पारीक, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार, पूर्व सरपंच जगदीश बड़सरा, श्रवण भालोठिया और जय प्रकाश मावलिया जिनी मौजूद रहे।
शिविर में राजेंद्र स्वामी सेही, प्रवीण स्वामी सेही, कपिल लंबा, शंकर स्वामी, सरपंच राम सिंह खेड़ला, महिपाल भरिया, बल्ला राम मेघवाल और जे पी भरिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा बल्कि लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक भी करेगा।





