चिड़ावा: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU Election 2025) में इस बार भी ABVP का परचम लहराया। हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज कर NSUI उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों के बड़े अंतर से हराया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न चिड़ावा में भी जोर-शोर से मनाया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई वितरण कर खुशी जाहिर की।
ABVP उम्मीदवार आर्यन मान को कुल 28,841 वोट मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी NSUI की जोसलिन नंदिता चौधरी को 12,645 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस बड़ी जीत के साथ आर्यन दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के 8वें अध्यक्ष बन गए। उन्होंने सभी छात्रों को भरोसा दिलाया कि ABVP की टीम पूरी ईमानदारी और समर्पण से काम करेगी।
आर्यन मान की जीत ने हरियाणा के छात्रों की मजबूत उपस्थिति को फिर साबित किया। उनकी जीत का जश्न झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में भी देखने को मिला। यहां बापू बाजार में लोगों ने आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर लीलाधर जाखड़, राजकुमार राव, सोनू राव, हुकमचंद सैनी, वीरसिंह ओजटू, चिंटू आर्य, अनूप झाझडिया, बलवान सिंह, राजकुमार (रोमियो), प्यारेलाल थाकन और रामसिंह धतरवाल मौजूद रहे।





