पिलानी: डॉ. भीमराव अंबेडकर समता संस्था, पिलानी की ओर से सोमवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार फिलानी को सौंपा गया। संस्था ने देशभर में बढ़ते दलित उत्पीड़न के मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की।
ज्ञापन में हाल ही में हरियाणा में आईटीआई अधिकारी पूरन कुमार की आत्महत्या का हवाला देते हुए संस्था ने कहा कि अब तक इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। संस्था ने आरोप लगाया कि इस तरह के मामलों में प्रशासनिक लापरवाही बढ़ रही है, जिससे दलित समाज में आक्रोश है। ज्ञापन में कहा गया कि यदि इस मामले में दोषियों की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई, तो आंदोलनात्मक रुख अपनाया जाएगा।
संस्था ने देशभर में बढ़ते दलित अत्याचार और सामाजिक भेदभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे अपराधों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि समाज में समानता और न्याय का माहौल बन सके। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि न्यायपालिका से लेकर प्रशासन तक दलितों के साथ होने वाले अन्याय पर सख्त रुख अपनाना जरूरी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में बजरंग आलड़िया, पवन, डॉ. मुकेश वर्मा, हरिओम, महेन्द्र बाड़ेटिया, डॉ हरिसिंह शांखला, नरेंद्र मण्डाड़ सरपंच, ओमप्रकाश सुनियाँ, बाबूलाल पंवार, बाबूलाल नायक, कमलकान्त पार्सद, रोहिताश धानक, धर्मपाल बौद्ध मौजूद रहे। संस्था ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो डॉ. अंबेडकर समता संस्था राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।





