खेतड़ी: उपखंड के मेहाड़ा थाना क्षेत्र के बाडलवास गांव स्थित ढाणी बेरातलावाली में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि ढाणी बेरातलावाली निवासी 60 वर्षीय रामवतार पुत्र मंगलाराम कुएं की मोटर चलाने के लिए गया था। मोटर चालू करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में गिर गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मेहाड़ा थाना पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए खेतड़ी तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार बबाई विजय कुमार तथा जलदाय विभाग के एईएन रजत शर्मा भी मौके पर पहुंचे। कुएं में पानी की अधिकता के कारण रामवतार को तुरंत बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया। प्रशासन ने चार मोटर लगाकर पानी को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करवाई। कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम को जब पानी का स्तर कम हुआ, तब रामवतार का शव कुएं से बाहर निकाला गया।
इसके बाद शव को खेतड़ी के राजकीय उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक रामवतार अपने पीछे चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। जिनमें रीना और पूजा की शादी हो चुकी है, जबकि ममता, मुस्कान और बेटा सोनू अभी अविवाहित हैं।
इस हादसे के चलते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन के तत्पर प्रयासों की सराहना की, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।