सूरजगढ़: उपखंड के स्वास्थ्य प्रशासन में मंगलवार को महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ जब सूरजगढ़ बीसीएमओ के रिक्त पद पर डॉ हरेंद्र धनखड़ ने कार्यभार ग्रहण किया। यह नियुक्ति सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर द्वारा की गई है, जिनके निर्देशानुसार डॉ धनखड़ को नए बीसीएमओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करते समय जिला आरसीएचओ दयानंद सिंह, डिप्टी सीएमएचओ भंवरलाल सर्वा, बीसीएमओ पिलानी राजेंद्र प्रसाद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजयपाल, बीपीओ सुमेर सिंह सहित विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ धनखड़ को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक प्रभावी होंगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भरोसा जताया कि डॉ धनखड़ अपने अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के आधार पर सूरजगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएंगे और आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि सूरजगढ़ बीसीएमओ का पद सोमवार को बीसीएमओ डॉ शैलेश चौरासिया के सेवानिवृत होने से रिक्त हो गया था।