Friday, November 14, 2025
Homeचिड़ावाटूटी कुर्सी से उपजा विवाद आया सड़क पर: चिड़ावा में BCMO पर...

टूटी कुर्सी से उपजा विवाद आया सड़क पर: चिड़ावा में BCMO पर लगे गंभीर आरोप, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

चिड़ावा: राजकीय उप जिला अस्पताल, चिड़ावा में एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। अस्पताल के स्टाफ ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. तेजपाल कटेवा और STA राजेंद्र सिंह ढाका पर मारपीट, गाली-गलौज और देख लेने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। स्टाफ ने 10 दिन पहले दिए गए अल्टीमेटम पर कोई कार्रवाई न होने पर आज रैली निकाली और संपूर्ण कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने की आशंका है।

क्या है पूरा मामला?

29 सितंबर को राजेंद्र सिंह ढाका व नर्सिंग ऑफिसर महेश गजराज के बीच टूटी हुई कुर्सी को लेकर विवाद हो गया था जिसमें राजेंद्र कुमार के चोट आई थी व उनके हाथ व कंधे की दो हड्डियां टूट गई थी। मामला चिड़ावा पुलिस थाने तक पहुंच गया था। उसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था।

बताया जा रहा है कि उस वक्त राजनैतिक व प्रशासनिक दखल से मामला शांत हो गया था और आरोपी राजेंद्र ढाका व बीसीएमओ तेजपाल कटेवा के मांफी मांगने की बात कही गई थी। किंतु 10 दिन गुजर जाने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मारपीट से फ्रैक्चर, महिला कर्मी को ‘देख लेने’ की धमकी

ज्ञापन के अनुसार, STA राजेंद्र सिंह ढाका ने नर्सिंग ऑफिसर महेश कुमार गजराज के साथ स्टोर में गाली-गलौज और मारपीट की, जिससे महेश कुमार के हाथ और कंधे में फ्रैक्चर हो गया। जब अन्य कर्मचारी घायल महेश का इलाज करवा रहे थे, तभी BCMO डॉ. तेजपाल कटेवा वहां पहुंचे और बीच-बचाव कर रही एक महिला कार्मिक इंद्रावती की ओर उंगली से इशारा करते हुए धमकाया, “तेरा क्या नाम है?… मैं तुझे कल देख लूंगा, तू क्या पंचायत कर रही है।” इस घटना से कर्मचारियों में भारी रोष फैल गया।

घर जाकर स्थानांतरण की धमकी, पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप

आरोप यहीं खत्म नहीं हुए। स्टाफ ने ज्ञापन में दावा किया है कि अगले दिन, 30 सितंबर को, BCMO डॉ. तेजपाल कटेवा महिला कर्मचारी इंद्रावती के घर गए और बदनियत से उस पर यह कहते हुए दबाव बनाया कि “अगर मेरी बात नहीं मानी तो मैं तेरा स्थानांतरण करवा दूंगा।” स्टाफ का आरोप है कि डॉ. कटेवा का हौसला इसलिए बढ़ा हुआ है क्योंकि उनके खिलाफ पहले भी महिला कार्मिकों से अभद्र व्यवहार करने, पद का दुरुपयोग करने और 17 सीसीए के नोटिस जारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

2 दिन का अल्टीमेटम, वरना दो दिन बाद से काम बंद

अस्पताल के कर्मचारियों ने एसडीएम डॉ नरेश सोनी को जिला कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि अगले दो दिनों के भीतर BCMO डॉ. तेजपाल कटेवा के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वे अस्पताल की सभी सेवाओं का संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर देंगे। स्टाफ ने कहा है कि इस कार्य बहिष्कार से मरीजों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।

ज्ञापन सौंपने से पहले चिकित्सा कर्मी उप जिला अस्पताल से रैली के रूप में तहसील रोड़ मुख्य बाजार होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। रैली के दौरान चिकित्सा कर्मी लगातार न्याय की मांग के नारे लगा रहे थे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!