Monday, June 23, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनू पुलिस ने संजयनगर हत्या प्रकरण का किया खुलासा, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन...

झुंझुनू पुलिस ने संजयनगर हत्या प्रकरण का किया खुलासा, हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, जयपुर और सीकर से दबोचे गए

झुंझुनू, 4 जून 2025: जिले के खेतड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाणी कुछाला, तन संजयनगर में 30-31 मई की मध्यरात्रि एक घर में घुसकर मारपीट कर हत्या करने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन, त्वरित अनुसंधान सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फूलचंद मीणा और वृत्ताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली के निकट पर्यवेक्षण में खेतड़ी थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर सचिन उर्फ बच्चिया, आकाश कुमार यादव और आकाश सिंह निर्वाण शामिल हैं।

Advertisement's
Advertisement’s

घटना की रिपोर्ट संजय नगर निवासी लक्ष्मी देवी ने दर्ज कराई थी, जो वर्तमान में इलाजरत स्थिति में बलारा हॉस्पिटल, चौमूं में भर्ती थीं। उनके अनुसार, उनके पुत्र मोहित सिंह के पास सब्जी की दुकान है और 30 मई की रात 12:30 बजे के करीब जब पूरा परिवार घर में सो रहा था, तभी पड़ोसी सचिन उर्फ बच्चिया अपने पांच अन्य साथियों के साथ जबरन घर में घुस आया। इन लोगों ने लक्ष्मी देवी, उनकी बेटी अंजु कंवर और बेटे मोहित सिंह पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर घर की छत पर सो रहे लीला सिंह नीचे आए, जिससे हमलावर मौके से भाग निकले। मारपीट में गंभीर रूप से घायल अंजु कंवर की 31 मई को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद प्रकरण में हत्या की धारा जोड़ी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम के सहयोग से घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। बाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चौमूं स्थित राजकीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पूरी की गई। नामजद आरोपियों की तलाश के लिए खेतड़ी पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने मिलकर विशेष टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने सचिन उर्फ बच्चिया को जयपुर से जबकि आकाश कुमार यादव और आकाश सिंह निर्वाण को सीकर जिले के नाथा की नांगल से गिरफ्तार किया।

Advertisement's
Advertisement’s

पुलिस द्वारा अन्य फरार आरोपियों और वारदात में प्रयुक्त वाहनों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है। गठित टीमों में खेतड़ी थाना प्रभारी रणजीत सिंह, कैलाशचंद, विनोद कुमार, राजेश कुमार, बोदुराम, बनवारीलाल, ख्यालीराम, रामावतार, सुभाष, महेश व अनिल शामिल रहे। वहीं, दूसरी टीम में झुंझुनू कैंप चिड़ावा की एजीटीएफ यूनिट के शशिकांत, संदीप, पंकज, हरिश, राजवीर, अमित और सुरेश ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस मामले में थाना खेतड़ी के रणजीत सिंह, विशेष टीम के शशिकांत और चालक राजवीर के विशेष प्रयासों को महत्वपूर्ण माना गया है। झुंझुनू पुलिस ने घटना के त्वरित खुलासे से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में अहम कार्य किया है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!