झुंझुनू: जिले में साइबर अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। नवलगढ़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतों पर 9 खाताधारकों को गिरफ्तार कर 2 वाहन जप्त किए। वहीं, पिलानी पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त किया। गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने वन विभाग की टीम पर हमले और अवैध लकड़ी तस्करी के मामले में आरोपी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर एक इनोवा और एक पिकअप वाहन जब्त किया।
नवलगढ़ में साइबर अपराध पर कड़ा शिकंजा

नवलगढ़ थाना पुलिस ने साइबर पोर्टल पर मिली शिकायतों और बैंकों द्वारा जारी संदिग्ध खातों की जानकारी पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 9 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि कुछ खाताधारकों ने अपने खाते किराए पर दिए थे। पुलिस ने बिना दस्तावेज़ के चल रहे एक स्विफ्ट डिजायर और एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सूर्य प्रताप, कुलदीप, दिलप्रकाश, राजेश कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, कपिल, प्रहलाद और संदीप नागा शामिल हैं। इनसे विस्तृत पूछताछ और जांच की जा रही है।
पिलानी में हरी लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त

पिलानी थाना पुलिस ने संध्या गश्त के दौरान ग्राम डुलानिया में एक पिकअप (RJ 18 GB 9343) को रोककर जांच की। वाहन में हरी लकड़ियां भरी मिलीं। चालक संजय ने किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किया, जिसके चलते पिकअप को एमवी एक्ट की धारा 207 में जब्त कर लिया गया। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई।
गुढ़ागौड़जी में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार किया जिसने वन विभाग की गश्ती टीम पर गाड़ियों से हमला कर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप छीनकर ले जाने की कोशिश की थी। आरोपी संदीप कुमार निवासी रघुनाथपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त इनोवा (RJ18UB5729) और एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया। संदीप कुमार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है, लेकिन मामले में उसकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस का सख्त संदेश
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में हुई इन कार्रवाइयों का उद्देश्य साइबर अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में साइबर अपराध और अवैध लकड़ी तस्करी जैसी गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।





