झुंझुनूं, 31 मई 2025: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को पेयजल संकट से राहत दिलाने की दिशा में विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों को सफलता मिली है। विधानसभा क्षेत्र के दस गांवों और कस्बों में नलकूप निर्माण की स्वीकृति जारी हुई है, जिनमें विद्युत कनेक्शन सहित कार्य किए जाएंगे। यह कार्य कुल 1 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से होंगे।
विधायक भांबू ने इन स्वीकृतियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जलदाय विभाग के मंत्री केएल चौधरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह जलदाय मंत्री के झुंझुनूं दौरे के दौरान उन्होंने इन गांवों में ट्यूबवेल निर्माण की मांग उठाई थी, जिसे शीघ्रता से स्वीकृति मिली।

इन गांवों में होंगे ट्यूबवेल निर्माण
ईस्लामपुर की गर्वा बस्ती, माखर गांव, सारी गांव में पानी की पुरानी टंकी के पास, सुल्ताना नगरपालिका के वाल्मिकी मोहल्ला जोडिया रोड, दोरासर और बिन्जुसर गांव, उदावास के कड़वासर ढाणी, दुर्जनपुरा की खातियों की ढाणी, चनाना की रैगर और मेघवाल बस्ती, तथा मालुपुरा के योगियों के मोहल्ले में विद्युत कनेक्शन सहित नलकूप बनाए जाएंगे।
इन स्थानों पर ट्यूबवेल निर्माण से क्षेत्रवासियों को लम्बे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के दौरान पानी की कमी गंभीर समस्या बन जाती है, ऐसे में यह स्वीकृतियां समय पर की गई एक महत्वपूर्ण पहल साबित होंगी।

विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में प्रयास लगातार जारी रहेंगे।