झुंझुनूं, 25 सितंबर 2025: को भारत मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क से शांति पूर्ण रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। यह रैली भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, मुस्लिम मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज के लोग शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर गिरफ्तारी भी दी।
प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश सेवदा ने बताया कि ज्ञापन में ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की गई। साथ ही ओबीसी की जाति आधारित गिनती कर उन्हें संख्या के अनुपात में भागीदारी देने, सरकारी नौकरियों में एससी, एसटी, ओबीसी के रिक्त पदों को तुरंत भरने और पदोन्नति में आरक्षण लागू करने की बात रखी गई। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि धर्म और जाति के आधार पर होने वाले अन्याय और मुस्लिम समाज के साथ हो रही मॉब लिंचिंग पर रोक लगाई जाए।

सभा के दौरान हरलाल सिंह बड़वासी, एडवोकेट रतनलाल तंवर, विकास आल्हा, सज्जन महरिया, राधेश्याम चिरानिया, आशीष, अनुराग भा, विक्रम इंडाली, शेरसिंह महरमपुर, बिमला देवी, सरिता, प्रिंस, बनवारी रेपस्वाल, मोहनलाल, दलीप, आशीष और विक्रम गर्वा समेत कई वक्ताओं ने निजीकरण का विरोध किया और आरक्षण को मूल अधिकार बताया।
ओमप्रकाश सेवदा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं देती तो 15 अक्टूबर 2025 को चौथे चरण का आंदोलन सभी जिला मुख्यालयों पर जन आक्रोश रैली के रूप में होगा।





