झुंझुनूं: शहर के व्यस्ततम गांधी चौक क्षेत्र से दिनदहाड़े एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल दहलाने वाली बात यह है कि बच्ची को अगवा करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पिता ही है। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद से परिवार सदमे में है और बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है। आकांक्षा सोनी की डेढ़ वर्षीय बेटी वंशिका अपने नाना के घर के बाहर खेल रही थी। आकांक्षा कुछ देर के लिए घर के अंदर गईं, तभी मौका देखकर उनके पति हेमंत सोनी वहां पहुंचे और बच्ची को गोद में उठाकर तेजी से फरार हो गए। जब परिवार वालों को बच्ची बाहर नहीं मिली तो उन्होंने आसपास तलाशा, लेकिन वंशिका का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद जब घर में लगे CCTV फुटेज खंगाले गए तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। फुटेज में साफ दिख रहा था कि हेमंत सोनी बच्ची को उठाकर ले जा रहा है।
2 साल से मायके में रह रही थी पत्नी, कोर्ट में चल रहा केस
आकांक्षा सोनी की शादी 28 नवंबर 2022 को राजगढ़ (चूरू) के महलाना बास निवासी ज्वेलर हेमंत सोनी से हुई थी। आकांक्षा का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा और कई बार बच्ची को छीनकर ले जाने की धमकी भी दे चुका था। इसी पारिवारिक विवाद के चलते वह पिछले करीब 2 साल से अपने पिता पवन कुमार सोनी के साथ झुंझुनूं में अपने मायके में रह रही थीं। दोनों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है।
“बिना मेरे नहीं रह पाएगी…” मां का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से मां आकांक्षा का रो-रोकर बुरा हाल है। वह हर आहट पर दरवाजे की तरफ इस उम्मीद से देखती है कि शायद कोई उसकी बेटी को वापस ले आया हो। वह बस एक ही रट लगाए हुए है, “बस मेरी गुड़िया मुझे लौटा दो, वो बिना मेरे नहीं रह पाएगी।” बच्ची के नाना पवन कुमार सोनी ने बताया कि यह सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
परिवार ने तुरंत CCTV फुटेज के साथ कोतवाली थाने पहुंचकर आकांक्षा की ओर से लिखित रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज को जब्त कर आरोपी पिता और मासूम बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।





