Sunday, December 7, 2025
Homeझुन्झुनूझुंझुनूं पुलिस की सख्त कार्रवाई: साइबर अपराध में तीन खाताधारक गिरफ्तार, करोड़ों...

झुंझुनूं पुलिस की सख्त कार्रवाई: साइबर अपराध में तीन खाताधारक गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का खुलासा

झुंझुनूं: जिले की पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग थानों की टीमों ने खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों पर साइबर ठगी के लिए अपने बैंक खाते किराये पर देने के गंभीर आरोप हैं। इनमें एक आरोपी के खाते से 1 करोड़ 67 लाख रुपये का लेन-देन सामने आया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

मुकुंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई: संदिग्ध खाताधारक पकड़ा गया

भारत सरकार द्वारा संचालित साइबर पुलिस पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर मुकुंदगढ़ पुलिस ने खाताधारक हिमांशु पुत्र वीरेंद्र सिंह, निवासी सैंसवास, थाना मंडावा को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का खाता साइबर अपराध में उपयोग हुआ। ताराचंद के नेतृत्व में बनी टीम ने ओमप्रकाश भांबु और बाबूलाल के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

बुहाना पुलिस की सख्त कार्यवाही: खाता किराये पर देने वाला युवक गिरफ्तार

साइबर पुलिस पोर्टल से मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बुहाना थाना पुलिस ने प्रियांश पुत्र विनोद कुमार, निवासी खांदवा को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने अपना बैंक खाता किराये पर दिया था, जिसका इस्तेमाल ठगी में हुआ। उमराव जाट की टीम में ऋषिपाल, महेश कुमार, अनिल कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे।

कोतवाली पुलिस का बड़ा खुलासा: करोड़ों की ठगी में युवक गिरफ्तार

झुंझुनूं शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साइबर पुलिस पोर्टल से मिली 36 शिकायतों के आधार पर मोहम्मद रसुल पुत्र मोहम्मद सदीक, निवासी सैनिक नगर को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ने अपना खाता संगठित साइबर गिरोह को किराये पर दिया था। उसके खाते से 1 करोड़ 67 लाख रुपये का लेन-देन हुआ। हरजिंद्र सिंह की टीम ने पवन कुमार, सुशील, प्रवीण और सुनील कुमार के साथ मिलकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस की अपील: जागरूक रहें, खाता किराये पर न दें

झुंझुनूं पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराना कानूनी अपराध है। आमजन से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी प्रलोभन में न आएं और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!